गया से PM मोदी का संदेश – घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, साथ ही विकास की सौगातें

गया जी की ऐतिहासिक धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में सबसे पहले देश और बिहार के सामने मौजूद दो बड़ी चुनौतियों – घुसपैठ और भ्रष्टाचार – पर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने सत्ता में रहकर घुसपैठियों को बढ़ावा दिया है और बिहार के युवाओं का हक उनसे छीन लिया है। मोदी ने साफ कहा कि उनकी सरकार ने "डेमोग्राफी मिशन" की योजना बनाई है, जो जल्द ही काम शुरू करेगा और देश में बैठे हर घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने मंच से लोगों से सीधे सवाल किया – "क्या आप चाहते हैं कि घुसपैठिए आपका रोजगार और जमीन छीन लें?" – जिस पर भीड़ ने जोरदार समर्थन में जवाब दिया।


भ्रष्टाचार पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ऐसा सख्त कानून बनाया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी मंत्री तक, अगर जेल में जाता है और 30 दिन तक जमानत नहीं ले पाता, तो कुर्सी छोड़नी ही होगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि "जिनके पाप गहरे हैं, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर जेल गए तो कुर्सी भी जाएगी।" मोदी का जोर था कि बिहार में लालू-राज से लेकर कांग्रेस तक, सभी ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से राज्य की पीढ़ियाँ बर्बाद कर दीं, लेकिन अब "बेईमान जेल भी जाएगा और कुर्सी भी जाएगी।"

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी बेहद सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और भारत की ताकत ऐसी है कि दुश्मन चाहे जमीन पर हो या पाताल में, हमारी मिसाइलें उसे खत्म कर देंगी। उन्होंने पाकिस्तान पर हुए पलटवारों का हवाला देते हुए कहा कि "आज दुनिया देख रही है कि भारत की रक्षा नीति ने नया इतिहास रचा है।"

इसके बाद उन्होंने बिहार को दी गई विकास परियोजनाओं की सौगात गिनाईं। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज एक ही दिन में 12 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इनमें गया में आधुनिक अस्पताल और रिसर्च सेंटर, बक्सर थर्मल पावर प्लांट, और कई अन्य ऊर्जा व बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गया जिले के डोभी में बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बन रहा है और एक नया टेक्नोलॉजी सेंटर भी स्थापित हो रहा है।

गरीबों को पक्का घर देने की मुहिम पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब तक हर गरीब का अपना पक्का घर नहीं हो जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे। अब तक बिहार में 38 लाख से अधिक घर बन चुके हैं और केवल गया जिले में ही 2 लाख परिवारों को अपना घर मिला है। आज ही मगध क्षेत्र के 16 हज़ार से अधिक परिवारों को उनका घर सौंपा गया है, जिससे दीवाली और छठ इस बार और भी खास बनेगी।

विकास के साथ रोजगार की बात करते हुए मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस 15 अगस्त से ही "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" शुरू की है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवा को सीधे सरकार से 15,000 रुपये मिलेंगे और उस कंपनी को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

रेल और सड़क के विकास को लेकर भी पीएम ने बड़ी घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि "औंटा-सिमरिया ब्रिज" का लोकार्पण आज हुआ है, जो उत्तर और दक्षिण बिहार को सीधा जोड़ेगा। वहीं, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गयाजी रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, और अब वंदेभारत, राजधानी तथा जनशताब्दी ट्रेनों से दिल्ली तक सीधा कनेक्शन मिल रहा है।

अंत में प्रधानमंत्री ने दोहराया कि "बिहार को कांग्रेस-राजद की बुरी नज़र से बचाना ज़रूरी है क्योंकि ये केवल सत्ता और वोटबैंक के लिए काम करते हैं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डबल इंजन सरकार को अपना आशीर्वाद देते रहें ताकि बिहार तेज़ी से विकास की नई ऊँचाइयाँ छू सके।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts