Showing posts with label Pm modi program. Show all posts
Showing posts with label Pm modi program. Show all posts

गया से PM मोदी का संदेश – घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, साथ ही विकास की सौगातें

गया जी की ऐतिहासिक धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में सबसे पहले देश और बिहार के सामने मौजूद दो बड़ी चुनौतियों – घुसपैठ और भ्रष्टाचार – पर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने सत्ता में रहकर घुसपैठियों को बढ़ावा दिया है और बिहार के युवाओं का हक उनसे छीन लिया है। मोदी ने साफ कहा कि उनकी सरकार ने "डेमोग्राफी मिशन" की योजना बनाई है, जो जल्द ही काम शुरू करेगा और देश में बैठे हर घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने मंच से लोगों से सीधे सवाल किया – "क्या आप चाहते हैं कि घुसपैठिए आपका रोजगार और जमीन छीन लें?" – जिस पर भीड़ ने जोरदार समर्थन में जवाब दिया।

Popular Posts