उत्तर प्रदेश के नोएडा में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के मीडिया विभाग और IQAC के सहयोग से 3 अक्टूबर 2025 को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “How Newsrooms are Shifting from TV to Digital Platforms”। इस मौके पर जी न्यूज के मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर और यूट्यूब लीड युधिष्ठिर उपाध्याय ने छात्रों को पत्रकारिता के नए आयामों के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजा और दीप प्रज्वलन के पावन अवसर से हुई। इसके बाद मीडिया विभाग के प्रमुख डॉ. शम्भू शरण गुप्ता ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज का समय बेहद अहम है, क्योंकि मीडिया की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और हमें इस बदलते परिदृश्य को समझते हुए आगे बढ़ना होगा।
युधिष्ठिर जी ने बताया कि टीवी की जगह अब डिजिटल प्लेटफॉर्म बड़ी तेजी से ले रहे हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट कैसे लिखनी चाहिए, कैसे Headlines देनी हैं जो देखने वाले का ध्यान खींचें, खबर को रिसर्च कैसे करना है और ग्राफिक्स का कैसे सूझ-बूझ से इस्तेमाल करना है, ये सब बड़ी आसान भाषा में समझाया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप पत्रकार बनना चाहते हो तो रोज पढ़ने और लिखने की अच्छी आदत डालनी पड़ेगी क्योंकि वही आपकी कामयाबी की कुंजी है।
वर्कशॉप का सबसे मजेदार हिस्सा था सवाल-जवाब का सेशन, जहां स्टूडेंट्स ने बड़ी उत्सुकता से अपने सवाल पूछे और युधिष्ठिर जी ने बड़ी धैर्यता और दिलचस्प जवाब दिए। कार्यक्रम खत्म करते हुए डॉ. मोनिका गौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. रितु गर्ग, मोहन सिंह रावत, अरविंद कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी और PRO शिवम यादव ने भी खूब सपोर्ट किया।सबसे बड़ी बात ये है कि इस वर्कशॉप के बाद स्टूडेंट्स में जो जोश था, वो साफ झलक रहा था। उन्होंने जाना कि पत्रकारिता का भविष्य डिजिटल मीडिया में है लेकिन इसके लिए नैतिकता, स्पष्टता और विश्वसनीयता बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसका मतलब है सिर्फ खबर देना ही नहीं, बल्कि सही खबर देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
तो इस वर्कशॉप ने छात्रों को सिर्फ मीडिया की नई तकनीकों से अवगत ही कराया नहीं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार, समझदार और जिम्मेदारी से पत्रकारिता करने की प्रेरणा भी दी। यानि ये साफ है कि मीडिया की दुनिया अब और भी डिजिटल होगी, और इसके लिए आज के युवा तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment