मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस बार पूरे तेवर में नजर आए। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
मोहन यादव ने कांग्रेस की तुलना सीधे महाभारत के शिशुपाल से कर दी। उन्होंने कहा, “जैसे श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 100 गलतियों के बाद सुदर्शन चक्र चलाया था, वैसे ही अब जनता को EVM का बटन दबाकर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।”
उन्होंने बिहार के वोटर्स से कहा कि “अबकी बार चुनाव आयोग का बटन ही सुदर्शन चक्र है, बस बटन दबाओ और बाकी काम हो जाएगा।”
कांग्रेस समर्थकों द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ नारेबाजी पर सीएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बोले, “मर चुकी मां के लिए ऐसा बोलना मानसिक दिवालियापन है। कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।”
सवाल-जवाब में क्या बोले सीएम?
रजत शर्मा: आपकी नियुक्ति पर कांग्रेस कहती है कि एमपी अब केंद्र शासित हो गया है?
मोहन यादव: कांग्रेस अपनी ही सरकार का सच बता रही है। अभी तो रिपोर्ट आई है कि मध्य प्रदेश देश के टॉप 6 राज्यों में है।
रजत शर्मा: जब आपको सीएम बनाया गया तो आप खुद चौंक गए थे?
मोहन यादव (हंसते हुए): हम तो बल्ब हैं, बटन दबा तो जल गए।
रजत शर्मा: किसने दबाया बटन?
मोहन यादव: पार्टी ने, हम तो पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं।
रजत शर्मा: क्या जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका जी आपकी राखी बहन हैं, इसलिए फायदा मिला?
मोहन यादव: मेरी पत्नी को छोड़कर सारी बहनें मेरी हैं, मैं हजारों राखियां बंधवाता हूं।
राहुल गांधी पर तीखा हमला:
मोहन यादव ने राहुल गांधी को ‘अर्बन नक्सल मानसिकता वाला’ करार देते हुए कहा कि, “उन्हें न तो लोकतंत्र की समझ है, न ही जिम्मेदारी का एहसास।”
उन्होंने कहा, “राहुल कहते हैं कि 20 साल से मोदी वोट चुराते रहे, तो फिर 10 साल जब उनकी सरकार थी तब वो क्या कर रहे थे? सो रहे थे क्या?”
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर सीएम बोले, “अगर राहुल गांधी सबूत मांगते हैं तो उन्हें डूब मरना चाहिए। ये लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है।”
‘आप की अदालत’ का यह पूरा इंटरव्यू शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर, और रविवार को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे प्रसारित होगा।
No comments:
Post a Comment