प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा: 18 जुलाई को देंगे 7,200 करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री बिहार को 7200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।  प्रधानमंत्री का बिहार दौरा सुबह 11:30 बजे मोतिहारी में शुरू होगा, जहां वे विभिन्न क्षेत्रों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे।


रेलवे क्षेत्र में नई रफ्तार
बिहार में रेलवे को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में पीएम मोदी कई बड़ी परियोजनाएं शुरू करेंगे:
-समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की शुरुआत।
-दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर सेक्शन में दोहरीकरण (₹580 करोड़)।
-दरभंगा-नरकटियागंज रेल खंड का दोहरीकरण (₹4,080 करोड़)।
-वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास पाटलिपुत्र में।
-भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन।

चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री चार Amrit Bharat Trains को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे:
-राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली
-बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)
-दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर)
-मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) (भागलपुर के रास्ते)

सड़क नेटवर्क को मिलेगा विस्तार
-NH-319 के आरा बायपास का 4-लेन चौड़ीकरण — जिससे आरा-मोहनिया और पटना-बक्सर मार्गों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
-पररिया से मोहनिया तक के NH-319 सेक्शन का उद्घाटन (₹820 करोड़)।
-सरवन से चकाई (NH-333C) तक 2-लेन सड़क निर्माण — झारखंड और बिहार के बीच मजबूत कनेक्शन।

IT और स्टार्टअप्स को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
-दरभंगा में Software Technology Parks of India (STPI) की नई इकाई और
-पटना में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन।

इनसे बिहार में IT/ITES, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बल मिलेगा।

मत्स्य पालन को मिलेगा प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के तहत:
-फिश हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, फिश फीड मिल्स और ऑर्नामेंटल फिशिंग प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन।
-ये परियोजनाएं रोजगार, मछली उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देंगी।

महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आवास
-61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की राशि (DAY-NRLM के तहत)।
-12,000 ग्रामीणों को गृह प्रवेश और ₹160 करोड़ की वित्तीय सहायता (PM आवास योजना ग्रामीण के तहत)।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कनेक्टिविटी और ग्रामीण विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts