टीवी शो "आपकी अदालत" में, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को याद करते-करते भावुक हो गए।
उन्होंने कहा, “22 अप्रैल के बाद मेरी नींद उड़ गई थी। ये भारत की आत्मा पर हमला था। जब तीनों आतंकियों को मार गिराया गया, तभी जाकर चैन से सो पाया।”
शो में रजत शर्मा ने जब पूछा कि बैसरन घाटी में, जहां लोग पिकनिक मना रहे थे, वहां सुरक्षा क्यों नहीं थी, तो सिन्हा ने बताया कि वहां एक प्राइवेट शख्स ने टूरिस्ट एक्टिविटी शुरू कर रखी थी, लेकिन शासन-प्रशासन या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी।
उमर अब्दुल्ला और विपक्ष को जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि टूरिस्ट की सुरक्षा न करने की वजह से देश युद्ध के करीब पहुंच गया। इस पर सिन्हा बोले- “अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं स्वागत करता हूं। लेकिन वे ये भी याद रखें कि कई साल तक पाकिस्तान यहां ‘स्ट्राइक कैलेंडर’ भेजता था, जिससे स्कूल-कॉलेज साल में 132 दिन बंद रहते थे, पत्थरबाजी होती थी और जवान शहीद होते थे।”
हत्याकांड की मंशा पर बयान
कांग्रेस और शिवसेना नेताओं ने कहा था कि यह साबित नहीं हुआ कि हत्यारे हिंदू पर्यटकों को निशाना बना रहे थे। इस पर सिन्हा ने कहा- “मैं खुद पोस्टमॉर्टम रूम में पीड़ितों के परिवार के साथ था। वे जोर-जोर से कह रहे थे कि आतंकियों ने पहले यह चेक किया था कि कौन हिंदू है।”
तीनों आतंकी एक ही दिन क्यों मारे गए?
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि इन्हें उसी दिन क्यों मारा गया जिस दिन गृह मंत्री संसद में जवाब दे रहे थे।
सिन्हा ने कहा- “ऑपरेशन 22 अप्रैल को ही शुरू हो गया था। तय था कि किसी भी हाल में उन्हें भागने नहीं देना है। जब नीयत साफ हो, तो भगवान भी मदद करता है और उसी दिन उनका अंत होना था।”
सीजफायर और सेना की कार्रवाई
सीजफायर के फैसले पर उन्होंने कहा- “समय, जगह और तरीका तय करना सेना के हाथ में था। मकसद साफ था—हत्यारों, उनके आका और ट्रेनिंग कैंप्स को खत्म करना। पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया तो हमारी सेना-एयरफोर्स ने उनके 11 एयरबेस उड़ा दिए।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘महादेव’ नाम पर विवाद
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आरोप लगाया कि सरकार ऑपरेशन को हिंदू नाम दे रही है। सिन्हा ने बताया- “‘महादेव’ नाम दाचीगाम जंगल के पहाड़ ‘महादेव रिज’ पर पड़ा, वहीं आतंकियों को मारा गया। ‘सिंदूर’ इसलिए, क्योंकि आतंकियों ने हमारी महिलाओं का सुहाग उजाड़ा था।”
धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण
उन्होंने कहा कि कश्मीर में टूटे मंदिरों की मरम्मत हो रही है। “हम सिर्फ मंदिर ही नहीं, गुरुद्वारे, चर्च और मस्जिदों का भी पुनर्निर्माण कर रहे हैं।”
मुलायम सिंह और योगी आदित्यनाथ पर चर्चा
मनोज सिन्हा ने खुलासा किया कि एक बार मुलायम सिंह यादव ने उन्हें SP में आने और सांसद बने रहने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए बोले- “उत्तर प्रदेश में माफिया खत्म हुए, कानून का राज आया और लोगों का डर गया।”
सीएम पद की चर्चा पर उन्होंने कहा- “टीवी पर सुना कि मेरा नाम चल रहा है, पार्टी के किसी नेता ने मुझसे नहीं कहा था। मंदिर में दर्शन करना बस संयोग था, पद के लिए प्रार्थना नहीं।”
No comments:
Post a Comment