निर्वाचन आयोग ने BLO और पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक किया दोगुना, EROs-AEROs को पहली बार मिलेगा मानदेय

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकतंत्र की पारदर्शी नींव माने जाने वाले शुद्ध मतदाता सूची के निर्माण और अद्यतन में जुटे बूथ लेवल अधिकारियों (BLO), BLO पर्यवेक्षकों, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है। आयोग ने BLO के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करते हुए अब ₹6,000 के स्थान पर ₹12,000 कर दिया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए BLO को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 कर दी गई है।


इतना ही नहीं, BLO पर्यवेक्षकों का वार्षिक पारिश्रमिक ₹12,000 से बढ़ाकर ₹18,000 किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले EROs और AEROs को पहली बार मानदेय देने का निर्णय लिया गया है—अब AERO को ₹25,000 और ERO को ₹30,000 वार्षिक मानदेय मिलेगा।

बिहार से शुरू होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए आयोग ने BLO को अतिरिक्त ₹6,000 प्रोत्साहन राशि भी मंजूर की है। पहले इस तरह का संशोधन वर्ष 2015 में किया गया था। छह राज्यों में लागू आदेशों के अनुसार अब देश भर के BLO, BLO पर्यवेक्षक, EROs और AEROs को यह बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक़, यह फैसला इन चुनाव कर्मियों को पर्याप्त आर्थिक सम्मान देने और निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त करने के उद्देश्य से लिया गया है। ये अधिकारी मतदाता सूची की शुद्धता, निर्वाचन में नागरिकों की भागीदारी और लोकतंत्र की साख को मजबूत करने के लिए क्षेत्र स्तर पर दिन-रात मेहनत करते हैं।

यह निर्णय आयोग की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें चुनाव कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के अनुरूप सम्मान और पारिश्रमिक देने पर जोर दिया गया है, ताकि वे निष्पक्ष व सटीक मतदाता सूची तैयार करने में और अधिक समर्पण से कार्य कर सकें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts