प्रधानमंत्री मोदी ने किया मॉलदीव की संसद को संबोधित, देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को 8 जून को मालदीव की संसद को संबोधित किया। मजलिस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के प्रति सबसे बड़ा खतरा है और इससे निपटने के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय संधि की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध
मजबूत करने और भारत- मालदीव के बीच शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य क्षेत्रों में लोगों के बीच सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने मालदीव के लोगों से अपील की कि वे समुद्री अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार लाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करें।

देखिए वीडियो- 

मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'रूल ऑफ निशान इज़्जुद्दीन' प्रदान किया। मालदीव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्‍मान दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक और सद्भाव संबंधों को और मज़बूत बनाने की दिशा में किए गये अनेक कार्यों के लिए दिया गया है।

Photo: Twitter @narendramodi


No comments:

Post a Comment

Popular Posts