प्रधानमंत्री ने की देश की मजबूत छवि दर्शाने के लिए भारतीय समुदाय की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 9 जून को कोलम्‍बो के इंडिया हाउस में श्रीलंका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से बात की। उन्‍होंने कहा कि भारतीय समुदाय ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की छवि को
विदेशों में दर्शाने के लिए भारतीय समुदाय के उत्‍साह की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र भारत के मूल्‍यों का हिस्‍सा है।

देखिए वीडियो- 



प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ संयुक्‍त संघर्ष, हिंद महासागर क्षेत्र में नौवहन सुरक्षा तथा आर्थिक विकास में सहयोग समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।


Photo: Twitter @narendramodi

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि श्रीलंका एक बार फिर उठ खड़ा होगा और आतंक की कायरतापूर्ण गतिविधियां इस देश की जीवटता को पराजित नहीं कर सकतीं। उन्‍होंने कहा कि भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुट होकर खड़ा है।

No comments:

Post a Comment