कार्यकर्ताओं को संतोष ही हमारा जीवनमंत्र- प्रधानमंत्री मोदी, देखिए वीडियो

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का संतोष ही हमारा जीवनमंत्र है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं। कार्यकर्ताओं का संतोष ही हमारा जीवनमंत्र है। शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था। इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था।'


उन्होंने कहा, 'यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं। आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है। पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है। हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं - पहला - भारत की महान विरासत, दूसरा - आधुनिक विजन हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है।'

देखिए वीडियो- 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts